शाहजहाँपुर : ईद-उल-जुहा एडीएम प्रशासन ने नगर के प्रमुख स्थलों का किया निरीक्षण

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने मिश्रीपुर ईदगाह, जामा मस्जिद एवं हद्दफ ईदगाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता आदि की उपलब्धता भी देखी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईद-उल-जुहा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण की जाये।

उन्होने कहा कि ईद-उल-जुहा के त्यौहार को सद्भाव एवं भाई चारे के साथ मनाये, किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान न दें। उन्होने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, जल निगम के अधिकारी तथा ईदगाह कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें