शाहजहांपुर : तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें अधिकारी संग कर्मचारी- डीएम

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में टास्क फोर्स ,मिशन इंद्रधनुष तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रदर्शन में सुधार करें तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा भी करें।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक श्री योगेंद्र सक्सेना को निर्देश दिए कि 04 दिन के भीतर सुधार करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि पंचायत सहायकों से समन्वय स्थापित करते हुये लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड समय से जारी कराया जाना सुनिश्चित करें।

“”जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स ,मिशन इंद्रधनुष तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न””

जिलाधिकारी ने खसरा रूबेला का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने हेतु निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। मिशन इंद्रधनुश कार्यक्रम जो कि तीन राउंड आयोजित किए जाने हैं – अगस्त 7 से 12, सितंबर 11 से 16 और अक्टूबर 9 से 14 में मिशन इद्रधनुश कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण हेतु सघन अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार सभी बच्चों को समय से टीकाकरण किया जाये। उन्होने कहा कि 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीककरण शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान प्रशिक्षित स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एमओआईसी के कार्या का 04 दिन में रिव्यू करें।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम करें। उन्होंने कहा कि इसका औचक निरीक्षण कराया जाएगा यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी को गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मचारियों की लोकेशन लेने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भी भ्रमण करें।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश में दिये गये निर्देशो का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर एवं चिकित्सालय परिसर में व्यापक रूप से अभियान चलाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि लोगो का स्वच्छ आदते अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये तथा संचारी रोगो के बचाव के विषय में जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण तथा सफाई का उचित प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश राज्य में जन्म मृत्यु पंजीकरण की जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष राम किशोर गौतम ने आंकड़ों के जिला स्तरीय स्वास्थ मापदंडों का प्रस्तुतीकरण किया साथ ही जन्म मृत्यु के आंकड़ों को भी जनपद में ग्राम पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तथा नगरीय स्तर पर पंजीकरण के सन्दर्भ में प्रस्तुत किया । भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय के राज्यस्तरीय कार्यालय, लखनऊ से ए एम अंसारी , तकनीकी निदेशक एवं गोविन्द सोनी एसआई द्वारा जिला स्तरीय आंकड़े प्रस्तुत किये।

जिलाधिकारी ने विलंबित जन्म पंजीकरण हेतु ग्रामीण छेत्र के लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी ग्राम पंचायत को चिन्हित किया जाये जहाँ पंजीकरण की संख्या शून्य है एवं अधिशासी अधिकारी, नगरीय क्षेत्र को भी निर्देशित किया कि वह अपने अधिकार क्षेत्र की सीमा में निजी नर्सिंग अस्पताल को सूचनादाता के रूप में पंजीकरण पहचान कोड जारी करते हुए निजी अस्पताल में जन्म सूचना को पंजीकरण हेतु सीधे प्राप्त करना भी सुनिश्चित करें साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इसके लिए निर्देशित किया कि निश्चित समय अंतराल पर इन आंकड़ों की समीक्षा कर उचित कार्यवाही करें। इस दौरान डीएम ने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 03 आशाओं की सेवा समाप्त करने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकार श्याम बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर. के. गौतम, सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें