शाहजहांपुर : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए नव्वे हजार रुपए

जलालाबाद-शाहजहांपुर । हेरा फेरी और मोबाइल फोन एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि के माध्यम से आए दिन लोगों के साथ ठगी का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। सरकार के द्वारा इसके रोकथाम के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं संबंधित थाना क्षेत्रों से लेकर जनपद स्तर तक साइबर सेल हर समय सक्रिय भूमिका भले ही निभा रही हो लेकिन हैकर्स और ठगी करने वालों के मसूबो पर पानी फेरना बड़ी खीर हो गई है।

शिकायतें मिलने के बाद भी जिस तरह से सक्रियता होनी चाहिए उस तरह से सक्रियता न दिखाकर ढीला रवैया अपनाया जाता है । जिसके कारण आए दिन हैकर आमजन को बेवकूफ बनाकर ठगी करते हैं। रविवार को ऐसा ही मामला जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक युवक से देखते ही देखते एटीएम बदलकर उसके बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से किसी ठग ने ₹90000 साफ कर दिए।

रविवार को चांद मियां पुत्र गुलशेर निवासी थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है और मेन चौराहे पर लगे एटीएम से रुपये निकालने आया था । एटीएम के अंदर पहले से अज्ञात व्यक्ति खड़े हुए थे। जिन्होंने उसके एटीएम से रुपये निकल नहीं रहे थे तभी उन्होंने हमारे पांच हजार रुपये निकाल दिये और इसी दौरान उन लोगो ने हमारा एटीएम कार्ड बदल लिया और हमारा बेलेंस भी देख लिया और हमारे एटीएम कार्ड से 90000 नब्बे हजार की ऑनलाइन खरीदारी कर ली पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है । थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि तहरीर दी गई है जांच पडताल की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें