शाहजहाँपुर : DM की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

शाहजहाँपुर में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-ज़ुहा एवं कावंड़ यात्रा की तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी त्योहारों एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये। उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरूआत न की जाये।

जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त श्री एस के सिंह को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव एवं अपशिष्ट प्रबन्धन आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जलापूर्ति की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि सभी थानो पर पीस कमेटी की बैठक समय से कर ली जाये। ईद-उल-जुहा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पूर्व की भाति ही निर्धारित स्थानों पर परंपरागत ढंग से त्योहार मनाया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सामुहिक कुर्बानी स्थलों पर पानी के टैंकरो तथा अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कूड़ेदान अवश्य रखवायें।

जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्म गुरूओं अपेक्षा करते हुये कहा कि ईद-उल जुहा के मौके पर कुर्बानी के अपशिष्ट को किसी भी दशा में रोड, गली, मोहल्ले अथवा सार्वजनिक स्थानों पर खुला न फेके, अपशिष्ट को निस्तारण हेतु पॉलीथीन में कवर करके कूड़ेदान में ही डाले, जिससे कि किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। साथ ही जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय को निर्देश देते हुये कहा कि कि चौकी हद्दफ से ईदगाह को जाने वाले एवं नगर के मुख्य मार्गो पर खोदे गये गड्ढो को भरवाने का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने कार्यदायी संस्था एवं अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय को चेतावनी देते हुये कहा कि रिस्टोरेशन कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-जुहा के त्यौहार को सद्भाव एवं भाई चारे के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान न दें। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये है। सभी मस्जिदों के पास प्रर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा। उन्होने सभी को ईद-उल-जुहा की बधाई देते हुये कहा कि प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें। कावड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा के मार्गो में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर को कवर कराये तथा विद्युत के ढीले तारो को ठीक कराया जाये। इसके साथ ही उन्होने अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा को निर्देशित किया कि यात्रा के मार्गो मे पड़ने वाली मीट की दुकानो को बंद कराया जाये। कावड़ यात्रा के मार्गो को ठीक कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थलों का चयन करते हुये मेडिकल कैम्प स्थापित कराये जाये। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है जिसके प्राविधानों का सभी के द्वारा पालन किया जाये।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट डा0 वेद प्रकाश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व धर्मगुरू उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें