शाहजहांपुर : बैनर से सपा प्रत्याशी का फोटो गायब, बना चर्चा का विषय

शाहजहांपुर की नगर पंचायत तिलहर में नगर निकाय चुनाव की इस समय सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सपा महिला प्रत्याशी का फोटो बैनर से गायब होने और उनके स्थान पर उनके पति का फोटो लगा होना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति मान सम्मान स्वाभिमान एवं प्रतिनिधित्व के साथ 33% के आरक्षण की बात करती हैं। उधर समाजवादी पार्टी ने महिलाओं का सम्मान स्वाभिमान को देखते हुए ओबीसी महिला सीट पर निवर्तमान चेयरमैन हजारा बेगम पर विश्वास जताया और उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा हैं।

लेकिन सपा के बैनर से प्रत्याशी का फोटो गायब नजर आ रहा है। उनके स्थान पर उनके पति पूर्व चेयरमैन इमरान खान का फोटो लगा हुआ है। जो ओछी मानसिकता परिचय दे रहा है।महिला प्रत्याशी एवं उनकी पत्नी सपा बैनर से उनका फोटो गायब कर दिया। जो पूरे नगर क्षेत्र में तिराहा चौराहों गली मोहल्ला सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे आम जनता प्रत्याशी को नहीं जानती है जिस जिसके कारण सपा का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है। इस संबंध में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी करके कोई भी त्रुटि हुई है तो सुधार किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन