शाहजहांपुर : आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी

फाइल फोटो

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ किसान आवारा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने गया था। जहां पर उसने आर्थिक तंगी से जूझते हुए खेत में खड़े एक शहतूत के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूल गया जहां पर उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। जिस पर खेत पर जाकर देखा तो किसान फांसी के फंदे पर झूल रहा था ।पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा व पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव रजमना निवासी महानंद कुशवाहा 50 वर्षीय आए दिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वह दिन रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर ही बना रहता था ।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था महानंद

रविवार की शाम वह आवारा पशु से फसल की रखवाली करने गया था जहां पर उसने देर रात खेत में खड़े एक पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तब परिजनों को चिंता हुई परिजन जब खेत पर देखने को पहुंचे तो उन्हें महानंद का शव खेत में खड़े पेड़ से लटकता हुआ मिला जिस पर परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान महानंद के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भर शव पीएम के लिए भेज दिया। बेटे दीपेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पापा को चिंता थी कि बहन बबली 23 वर्षीय की शादी आने वाले 2 मई को होनी थी। बहन बबली की शादी पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव सिरसा से तय हुई थी, उसने बताया कि उसके पिता बहन की शादी व सिर पर कर्ज को लेकर काफी समय से डिप्रेशन में रहते थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

बेटी की शादी को लेकर डिप्रेशन में भी रहता था किसान

मृतक महानंद कुशवाहा के ऊपर क्षेत्रीय बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा सौफरी का दो लाख अस्सी हजार का कर्ज भी था यह कर्ज उसने एक वर्ष पूर्व ही लिया था। उधर बैंक के कार्यवाहक शाखा प्रबंधक साहिल ने बताया कि महानंद कुशवाहा का बैंक खाता बहुत ही अच्छा चल रहा है बैंक द्वारा किसी प्रकार का दबाव भी नहीं डाला गया। मृतक महानंद के सात पुत्री व एक पुत्र है जिसमें वह चार पुत्रियों की शादी कर चुका है। तीन पुत्रियां अविवाहित है जिसमें बबली 23 वर्षीय जिसकी शादी तय थी, सुरभि 21 वर्षीय, रोजी 18 वर्षीय, पुत्र दीपेंद्र कुमार 16 वर्षीय, पत्नी मनोरमा देवी को रोते बिलखते छोड़ गयाl उधर पत्नी दहाड़े मारकर रो-रोकर चिल्ला रही थी कि अब वह अपने बेटी के हाथ कैसे पीले कर पाएगी उसके ऊपर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है ।

खुटार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पर महानंद द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है l शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें