शाहजहांपुर : यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक ने लगाया ऋण मेला

शाहजहांपुर के मिर्जापुर तहसील परिसर कलान में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक ने ऋण मेला लगाकर रोजगारपरक एवं आय अर्जक योजनाओं में कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त करने की जानकारी दी। तहसील परिसर कलान में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक ने मेला लगा कर जरूरतमंदों को ऋण योजनाओं के बारे में बताया मेले का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा किया गया ।

शाखा प्रबंधक प्रणय राज ने बताया कि हमारी बैंक के पास विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण दिया जाता है जैसे डेयरी ,पशुपालन, कृषि कार्य हेतु ,जनरल स्टोर ,मोबाइल शॉप आदि कार्यों के लिए ऋण दिया जाता है जिसमें अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ब्याज दर 6% तथा सामान्य जाति के लिए साढे 11% ब्याज दर रखी गई है ।

उन्होंने बताया यह ऋण केवल भूमि बंधक करके ही दिया जाएगा आज के मेले में 4 किसानों को 480000 का ऋण वितरित किया गया है।इस मौके पर शाखा प्रबंधक कलान प्रणय राज, संदीप कुमार शुक्ला आंकिक, अरुण सिंह , उवैस खान फील्ड ऑफीसर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें