शाहजहांपुर के कलान में बुधवार को हिन्दू संगठनों ने जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम महेश कुमार कैथल को सौंपा।
इस दौरान पंकज गुप्ता ने कहा की 370 धारा हटाने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है. लेकिन लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए उग्रवादियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर पंकज गुप्ता जिला संयोजक परशुरामपुरी, अजय बजरंगी जिला उपाध्यक्ष, भानु गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, संतोष गुप्ता, रंजन मिश्रा,गोपाल वर्मा, अंकित वर्मा, सहित भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोग मौजूद रहे।