
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। श्रीहनुमान धाम पर शनि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हवन पूजन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शुक्रवार को श्री हनुमान धाम पर भगवान शनि देव के जन्मोत्सव पर हवन पूजन किया गया। हवन पूजन पंडित सूर्य दीप शर्मा ने कराया। यजमान अजय कुमार उर्फ भोले रहे। भगवान शनि देव के मंदिर को भव्य रूप से सजाया। कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। तथा उरद चावल के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री हनुमान धाम के संस्थापक प्रदीप कुमार चौहान, गौतम सिंह, भीष्म सिंह राजपूत, संजय चौहान, योगेंद्र राजपूत, गौरव पराशर आदि ने सहयोग किया।