
“अमृत प्रयास परियोजना के माध्यम से हमारा उद्देश्य यहां के 28 लाख नागरिकों के लिए समृद्धि उत्पन्न करना और आगामी 10 वर्षों में देवरिया के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त GDP उत्पन्न करना है”: सांसद शशांक मणि
भास्कर समाचार सेवा
देवरिया/ देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि ने आज “अमृत प्रयास” नामक 10 वर्षीय विकासोन्मुख रणनीतिक परियोजना का शुभारंभ किया। इसके तहत देवरिया लोकसभा के GDP(सकल घरेलू उत्पाद) में सुधार के लिए सभी के सहयोग से ‘सबका प्रयास’ का उपयोग किया जाएगा। “अमृत प्रयास” योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत” विजन के अनुरूप है। खास उल्लेखनीय है कि, इस परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिकल्पित उत्तर प्रदेश के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था योजना में एक बड़ा एवं उल्लेखनीय योगदान देने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है।
“अमृत प्रयास” परियोजना एक दस वर्षीय कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य रोजगार सृजन, नए अवसर पैदा करना, प्रति व्यक्ति आय में पर्याप्त वृद्धि करना तथा देवरिया लोकसभा क्षेत्र में उद्यमियों को व्यापार करने में आसानी प्रदान करना है।
इस परियोजना के सार्वजनिक शुभारंभ प्रसंग में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देवरिया के सांसद शशांक मणि ने कहा कि, “हमने 29 मार्च को “अमृत प्रयास” परियोजना का शुभारंभ किया है, जो पूर्वांचल क्रांति दिवस है और हम मंगल पांडे और लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह वही तारीख थी, जब वर्ष 1857 में बैरकपुर परेड मैदान में मंगल पांडे ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पहली गोली चलाई थी। एक साल बाद पूर्वांचल में जन्मी रानी लक्ष्मीबाई आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं थी। इस कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि, किस प्रकार विश्वकर्मा भगवान ‘विकसित भारत’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे तथा ‘अमृत प्रयास’ के लिए उनकी प्रासंगिकता क्या है, इसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।”
अमृत प्रयास परियोजना की रणनीति 4 महीने में तैयार की गई और सबका प्रयास फिलॉसफी के अनुरूप, 2000 से अधिक हितधारकों से इनपुट प्राप्त किए गए। इसमें निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के अग्रणी लीडर्स, नागरिक, व्यापार संचालक, सामाजिक संस्थान, जिला प्रशासन और राज्य योजना प्रभाग शामिल रहे थे। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) और नीति आयोग से भी जानकारी हांसिल की गई थी।
इस रणनीति का क्रियान्वयन देवरिया डेवलपमेंट अलायंस (देवरिया विकास गठबंधन) या विकसित देवरिया मंच द्वारा किया जाएगा। यह विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, उद्यमों और कंपनियों का एक समूह है, जिनसे रणनीति निर्माण के दौरान परामर्श किया गया था।
28 और 29 मार्च, 2025 को देवरिया के बरपार गांव में आयोजित देवरिया विकास गठबंधन की दो दिवसीय संगोष्ठी में इस रणनीति पर चर्चा की गई थी। “अमृत प्रयास” परियोजना का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. लक्ष्मण तथा देवरिया से सांसद शशांक मणि की उपस्थिति में किया गया।
श्री शशांक मणि ने आगे कहा कि, “अमृत प्रयास परियोजना के माध्यम से हमारा प्रयास, अगले 10 वर्षों में देवरिया के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त GDP उत्पन्न करना है। इसका उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र के 28 लाख नागरिकों के लिए समृद्धि उत्पन्न करना है और बदले में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में विकसित देवरिया लोकसभा क्षेत्र के मिशन को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कभास्कर समाचार सेवादेवरिया/ देवरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद शशांक मणि ने आज “अमृत प्रयास” नामक 10 वर्षीय विकासोन्मुख रणनीतिक परियोजना का शुभारंभ किया। इसके तहत देवरिया लोकसभा के GDP(सकल घरेलू उत्पाद) में सुधार के लिए सभी के सहयोग से ‘सबका प्रयास’ का उपयोग किया जाएगा। “अमृत प्रयास” योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत” विजन के अनुरूप है। खास उल्लेखनीय है कि, इस परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिकल्पित उत्तर प्रदेश के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था योजना में एक बड़ा एवं उल्लेखनीय योगदान देने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है।
“अमृत प्रयास” परियोजना एक दस वर्षीय कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य रोजगार सृजन, नए अवसर पैदा करना, प्रति व्यक्ति आय में पर्याप्त वृद्धि करना तथा देवरिया लोकसभा क्षेत्र में उद्यमियों को व्यापार करने में आसानी प्रदान करना है।
इस परियोजना के सार्वजनिक शुभारंभ प्रसंग में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देवरिया के सांसद शशांक मणि ने कहा कि, “हमने 29 मार्च को “अमृत प्रयास” परियोजना का शुभारंभ किया है, जो पूर्वांचल क्रांति दिवस है और हम मंगल पांडे और लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह वही तारीख थी, जब वर्ष 1857 में बैरकपुर परेड मैदान में मंगल पांडे ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पहली गोली चलाई थी। एक साल बाद पूर्वांचल में जन्मी रानी लक्ष्मीबाई आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं थी। इस कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि, किस प्रकार विश्वकर्मा भगवान ‘विकसित भारत’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे तथा ‘अमृत प्रयास’ के लिए उनकी प्रासंगिकता क्या है, इसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।”
अमृत प्रयास परियोजना की रणनीति 4 महीने में तैयार की गई और सबका प्रयास फिलॉसफी के अनुरूप, 2000 से अधिक हितधारकों से इनपुट प्राप्त किए गए। इसमें निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के अग्रणी लीडर्स, नागरिक, व्यापार संचालक, सामाजिक संस्थान, जिला प्रशासन और राज्य योजना प्रभाग शामिल रहे थे। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) और नीति आयोग से भी जानकारी हांसिल की गई थी।
इस रणनीति का क्रियान्वयन देवरिया डेवलपमेंट अलायंस (देवरिया विकास गठबंधन) या विकसित देवरिया मंच द्वारा किया जाएगा। यह विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, उद्यमों और कंपनियों का एक समूह है, जिनसे रणनीति निर्माण के दौरान परामर्श किया गया था।
28 और 29 मार्च, 2025 को देवरिया के बरपार गांव में आयोजित देवरिया विकास गठबंधन की दो दिवसीय संगोष्ठी में इस रणनीति पर चर्चा की गई थी। “अमृत प्रयास” परियोजना का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. लक्ष्मण तथा देवरिया से सांसद शशांक मणि की उपस्थिति में किया गया।
श्री शशांक मणि ने आगे कहा कि, “अमृत प्रयास परियोजना के माध्यम से हमारा प्रयास, अगले 10 वर्षों में देवरिया के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त GDP उत्पन्न करना है। इसका उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र के 28 लाख नागरिकों के लिए समृद्धि उत्पन्न करना है और बदले में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में विकसित देवरिया लोकसभा क्षेत्र के मिशन को सफलतापूर्वक कार्यान्वित क