एडीए द्वारा विकसित शास्त्रीपुरम हाईट्स योजना जनता में हुई लोकप्रिय

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। एडीए द्वारा विकसित शास्त्रीपुरम हाईट्स योजना के अन्तर्गत 1बीएचके, 2बीएचके और 3बीएचके के फ्लैट्स लौंचिंग के बाद से ही आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं । जन सामान्य का इसके प्रति उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण, आगरा द्वारा विकसित शास्त्रीपुरम हाईट्स योजना के अन्तर्गत 1बीएचके, 2बीएचके और 3बीएचके के कुल 100 फ्लैट्स का सफलतापूर्वक लौंचिंग की गई थी । आम जनता को ई-ऑक्शन के माध्यम से पोर्टल पर बिड डालने के लिये 19. दिसंबर से खोला जा चुका है। इस योजना का लौंचिंग के बाद से ही आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय एवं शास्त्रीपुरम हाईट्स परिसर में आमजन की उत्सुकता बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि शास्त्रीपुरम हाईट्स योजना के फ्लैटों के प्रचार-प्रसार के लिए 18 दिसंबर से आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आगरा के विभिन्न क्षेत्रों शास्त्रीपुरम, बोदला, सिकन्दरा, यूपीएसआईडीसी संजय प्लेस, कमला नगर, अर्जुन नगर, दयालबाग, कैलाश मन्दिर, रुनकता मण्डी, शाहगंज, लोहामण्डी आदि इलाकों में मुनादी भी करायी जा रही है तथा योजना संबंधी पैम्पलेट्स इत्यादि भी बांटे जा रहे है।

इस योजना का ई-ऑक्शन और शास्त्रीपुरम हाईट्स के फ्लैटों की जानकारी ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से एवं कार्यालय से अब तक लगभग 800 व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके ली गयी। इसमें अब तक कुल 210 बिड दाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके है। शास्त्रीपुरम हाईट्स योजना के अन्तर्गत 1बीएचके, 2बीएचके और 3बीएचके के कुल 100 फ्लैट्स के प्रति जन सामान्य का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें