
2018 बैच के पीसीएस हैं अभिनभ द्विवेदी, डीएम ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। मंगलवार को यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें शिकारपुर में बतौरएसडीएम तैनात 2018 बैच के पीसीएस अफसर अभिनव द्विवेदी ने 137वीं रैंक पाकर सफलता के नए झंडे गाड़ दिए।जबकि आईएएस पद पर उनका चयन होने पर बुलंदशहर के अधिकारियों में भी हर्ष का माहौल दिखा। जिलाधिकारीचन्द्रप्रकाश सिंह ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी जबकि एसएसपी श्लोक कुमार समेत अन्य अधिकारियों द्वारा भी उन्हें फोन से बधाई दी गई। बताते चलें कि मूल रूप से मथुरा के रहने वाले अभिनभ नियमित तौर से पढ़ाई करते हैं जबकि उन्होंने 2018 में पीसीएस की परीक्षा पास कर 12वीं रैंक हांसिल की थी।वर्तमान में वह शिकारपुर के एसडीएमके पद पर तैनात है। जबकि यूपीएससी की परीक्षामें 137 वीं रैंक हांसिल करने के बाद उनके परिवार, परिचित व अधिकारियों में खुशी का माहौल है।