दंपति के साथ लूट करने वाले दो बदमाशो को शिकोहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आरोपी फरार, लूट का सामान भी बरामद

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद में पांच मार्च को हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए आभूषण और बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है। वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस अभी दबिश दे रही है। भूडा नहर के छीछामई नहर पुल के पास अपाचे सवार बदमाशों ने दं‌पति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दंपति की तहरीर पर मामला दर्ज किया था। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी को लगाया था। महिला द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने जांच की तो हिंद लैंप के पास से दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि एक फरार हो गया।

शिकोहाबाद थाना, स‌र्विलांस एवं एसओजी की टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को गिरफ्तार लुटेरों के पास से सात अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, एक पेंडल, एक मंगलसूत्र, एक जंजीर के साथ लूट में प्रयुक्त हुई एक बाइक बरामद हुई है। सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बरामद हुए सभी आभूषण पीली धातु के हैं।

सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लूटकांड में शामिल अमित उर्फ हीरो, अनोज निवासीगण गांव गडैरी थाना कोतवाली मैनपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा गया है। जबकि फरार वितेंद्र उर्फ जितेंद्र शातिर अपराधी है। मैनपुरी एवं फिरोजाबाद जनपद के थानों में उसके खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर लूट, चोरी, मारपीट, शराब अ‌धिनियम के साथ गैंगस्टर एक्ट में भी मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें