शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीषा संग वीडियो शेयर कर बताया कि क्यों उनके लिए लकी है ’15’ नंबर

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दो महीने की बेटी समीषा के साथ खेलती नजर आ रही है।इसके साथ ही शिल्पा ने इस वीडियो में यह भी बताया की 15 नंबर उनके लिए कितना लकी है। वीडियो में शिल्पा कहती है-’15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हो रहा है बताऊ क्यों।

15 फरवरी को मेरी बेटी समीषा पैदा हुई। 15 अप्रैल को ये दो महीने की हो गई और 15 अप्रैल को टिक-टोक पर मेरे 15 लाख फ्लोवर्स हो गए। सभी को तहे दिल से शुक्रिया।’इसी के साथ शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-‘कुछ चीजें जिंदगी में दूसरों से ज्यादा स्पेशल होती है। 15 हमारी लिस्ट में जुड़ चुका है।

https://www.instagram.com/p/B-_dSYmBxcL/?utm_source=ig_embed

हमारी बेटी 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और 15 अप्रैल को वह दो महीने की पूरी हो चुकी है। यह भी बहुत खास है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर हमारा परिवार 15 मिलियन का हो चुका है।आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। आशा करती हूं कि आप लोग आगे भी हमारे साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे।’

शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में में उनकी बेटी समीषा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा हैं।

वहीं इस वीडियो में शिल्पा और समीषा दोनों ने पिंक कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है। इससे पहले भी शिल्पा ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।समीषा शिल्पा शेट्टी की गोद में थी और उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। इस तस्वीर में उनके साथ राज कुंद्रा और बेटा वियान भी थे।शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी और 21 मई, 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था। इसके बाद 15 फरवरी, 2020 को शिल्पा दोबारा मां बनी। सेरोगेसी के माध्यम से बेटी समीषा का जन्म हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन