शिवपाल की नयी पार्टी का हुआ ऐलन, EC ने दी मान्यता

EC approves Shivpal Yadav's party

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (एसपी) नेतृत्व से नाराज होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया‘ नाम मिला है. शिवपाल ने मोर्चा के एक कार्यक्रम में कहा, हमारी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है. पार्टी का नाम है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद हाशिये पर पहुंचे शिवपाल ने ‘उपेक्षा’ से नाराज होकर पिछले अगस्त में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया था.

जसवंतनगर सीट से अब भी एसपी के विधायक शिवपाल ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह हमेशा एसपी में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ चापलूसों की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने शिवपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बड़ी सियासी ताकत बनेगी.

यूपी में गठबंधन को प्रभावित कर सकती है शिवपाल की एंट्री
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के साथ-साथ कई अन्य छोटी पार्टियां भी गठबंधन कर सकती हैं। ऐसे में शिवपाल की एंट्री यूपी की राजनीति में नया ऐंगल ला सकती है। हालांकि, गठबंधन पर भी अभी आशंका के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बीएसपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसपी ने भी गठबंधन की बजाय कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

आपको यह भी बता दें कि जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 2017 के चुनाव से पहले पार्टी में शुरू हुए विवाद के बाद से यह स्पष्ट हो गया था कि अब पार्टी में उनकी कोई जगह नहीं है। शिवपाल के मुताबिक, उन्होंने काफी इंतजार किया लेकिन लगातार एसपी में उनकी अनदेखी ही हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें