बरेली में वाल्मीकि प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन

इमरान खान

बरेली। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा प्रबंधक समिति के द्वारा सिटी सब्जी मंडी स्थित भगवान बाल्मीकि मंदिर में कमेटी की ओर शनिवार को कोविड-19 के अनुसार शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां आकर्षक झांकियों ने माहौल को अध्यात्मिक बना दिया। शोभायात्रा का प्रारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश कठेरिया समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व धर्म समाज रजि 1207 भावाधस ने शोभायात्रा में शिरकत की। इस बीच कमेटी के अध्यक्ष सुमित ने गोविंद बाबू बाल्मीकि को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समाज व अन्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उमेश कठेरिया ने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में भगवान वाल्मीकि के पवन प्रकट उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भगवान वाल्मीकि रामायण का पाठ करने का जो आह्वान किया है वह सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान करने हेतु बहुत ही सराहनीय कदम है समस्त वाल्मीकि समाज  मुख्यमंत्री के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने कहा कि राजाराम की पहचान भगवान  वाल्मीकि से ही है भगवान वाल्मीकि ने रामायण महा ग्रंथ के माध्यम से मानव समाज को यह बताया है कि पुत्र का पिता के लिए और भाई का भाई के लिए क्या दायित्व है बहुत सुंदर विवरण भगवान वाल्मीकि ने रामायण में किया और उनके दिखाए मार्ग पर ही चलकर मानव समाज कल्याण है

इस अवसर पर अभिजीत कठेरिया, विशाल सिंह वाल्मीकि, अभय सिंह वाल्मीकि, हरिसिंह, वरदान, अनिल वाल्मीकि, एडवोकेट विशाल सिंह, बिंदु ज्ञान, चंद्र विश्वनाथ चौधरी,  यतिन भाटिया रश्मि खान अरविंद राज सरपंच, नितेश वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन