
– इनोवा वाहन के आगे का टायर फटने के बाद पेंड़ से टकराने पर हुआ हादसा
– मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुःख, घायलों के समुचित इलाज का दिया निर्देश
इकौना, श्रावस्ती:- बौद्ध परिपथ पर भगवानपुर बनकट के निकट शनिवार की भोर इनोवा गाड़ी टायर फटने से हादसे का शिकार हो गई। वाहन पर सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी इकौना से जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। एसपी प्राची सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

करमोहना निवासी भगवती प्रसाद की शुक्रवार को मौत हो गई थी। उनके परिवार के कई सदस्य पंजाब प्रांत के लुधियाना में रहकर कारोबार करते हैं। पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुकेश कुमार व सुरेश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इनोवा गाड़ी से पैतृक गांव करमोहना आ रहे थे। भगवानपुर बनकट के निकट सुबह लगभ पांच बजे वाहन का अगला टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेंड़ से टकरा गया। जिससे वाहन पर सवार मुकेश कुमार, शैलेंद्र उर्फ हीरा, पुत्तीलाल, अमित गुप्ता निवासी करमोहना व हरीश कुमार निवासी अर्जुन कालोनी पंजाब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रामा देवी निवासी ग्राम टंड़वा थाना ललिया बलरामपुर की मौत सीएचसी इकौना में इलाज के दौरान हो गई। वहीं सुरेश कुमार, ननके, नीनू, बबलू, सुंदरा, रूही (8), लाडो (5) व नीलम (25) घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया है।