
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर । रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ,किरतपुर के प्रांगण में रामा की आवाज 90.0 एफ.एम.पर नजीबाबाद निवासी श्री राम भक्त स्वर्गीय जेठूमल जी के सुपुत्र हरिशंकर प्रजापति के कार्यक्रम का प्रसारण हुआ । हरिशंकर प्रजापति की नजीबाबाद में स्टेशनरी की दुकान है । उन्होंने अपना जीवन श्री राम नाम लिखने में लगा दिया । सन् 1985 से ये प्रतिदिन एक पेपर पर 1000 बार श्री राम नाम लिखते रहे हैं । अब तक लगभग 60 लाख अक्षर श्री राम नाम के लिख चुके हैं । श्री राम नाम लिखने की प्रेरणा बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लू सिंह से मिली। अयोध्या में 02 नवम्बर 1990 को कार सेवकों पर अत्याचार के पश्चात हरिशंकर प्रजापति को दंगे फसाद होने की आशंका के मद्देनजर 03 नवम्बर 1990 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । श्री राम नाम के साहित्य , कलाकृतियों का संग्रह एवं विभिन्न आकृतियों में श्रीराम नाम लेखन देख कालेज के पूर्व निदेशक डा. रोहित चौधरी , प्राचार्य डा.डबलेश कुमार , उप प्राचार्य डा.रवीश कुमार व चन्द्रजीत सिंह अचम्भित हो गये ।