श्री राम मंदिर है सनातन संस्कृति व आस्था का प्रतिक: महामंडलेश्वर गर्व गिरि महाराज

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर/नांगल सोती। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकालकर नागल सोती मे वितरण किया गया। शोभायात्रा में पधारे बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम कांगड़ी हरिद्वार के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज परसे वाले बाबा ने नागल सोती मे राम भक्तो व सनातन प्रेमियों द्वारा आयोजित भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा में कहा कि भगवान श्रीराम का भव्य राम मंदिर हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति व आस्था का प्रतीक है।उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि पांच सौ वर्षो से राम भक्त उनके दर्शनों के लिए लालायित थे। भगवान राम सभी सनातनियों के हृदय में निवास करते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को में सभी देशवासियों को अपने अपने आस पास के मंदिरों में पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर भगवान श्री राम का स्वागत सत्कार करे । उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान सनातनियों का है। जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, वे सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम ने समाज के लिए जो आदर्श स्थापित किए हैं। उन पर चलते हुए राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से सभी वर्गो का विकास होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के जिला प्रचारक प्रिंस जी भाई साहब,जिला सह कार्यवाह गगन कार्णवाल,शिवध्यान सिंह,पूर्व भाजपा जिला पंचायत प्रत्याशी प्रमोद गिरि,ओमकार आजाद,कुलदीप अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, अवनीश जोशी,दीपक कुमार,तुषार शर्मा,पंकज पाल, कौशल राणा, डॉ भूपेंद्र राजपूत ,तपेश्वर परमार, शुभम शर्मा ,सचिन पाल, मुनेश प्रजापति, विनीत चौधरी ,सत्यपाल पाल ,मोनू सिंह, नवीन जोशी, बंधु शर्मा, सुबोध वर्मा, विनोद शर्मा ,सोनू सिंह ,मोहन सिंह सहित सैकड़ों राम भक्तो ने शोभायात्रा में प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें