लखीमपुर खीरी निवासी श्रीकांत राय को गृह मंत्री अमित शाह ने वीरता पदक से किया गया सम्मानित

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादियों को मार गिराने वाले लखीमपुर खीरी शहर के सिकटिहा निवासी श्रीकांत राय को गृह मंत्री अमित शाह ने वीरता पदक से किया गया सम्मानित

लखीमपुर खीरी  दरअसल 31 जनवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर 182 183 सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घनी आबादी वाले क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जैसे ही सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घर में छुपे आतंकवादियों के करीब पहुंची, वैसे ही आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, उसी दौरान लखीमपुर शहर के से सिकटिहा निवासी उप कमांडेंट शशिकांत राय ने जान की परवाह ना करते हुए अपनी टीम के साथ आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दीया, और जैश-ए-मोहम्मद के दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया, जिसके बाद उप कमांडेंट शशिकांत राय और उनकी टीम ने जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में असलाहा भी बरामद किया, जिसके बाद बीते दिन 19 मार्च को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान लखीमपुर शहर के सिकटिया मुहल्ले के निवासी उप कमांडेंट श्रीकांत राय को वीरता पदक से सम्मानित किया, जहां लखीमपुर खीरी जिले के लिए गौरव की बात है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें