एसआई पर रिश्वत लेकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप

पलवाड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान ने एसपी को शिकायती पत्र दिया

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। थाना बहादुरगढ़ थाने में तैनात एक दारोगा पर पलवाड़ा के पूर्व प्रधान पर पैसे लेकर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए एसपी को पत्र दिया है।और कार्यवाही की माँग की है
जिसमें उल्लेख किया है कि 21 मई की शाम को गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन मस्जिद को जाते समय हमला कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शाहबुद्दीन को तुरंत गढ़ सीएचसी में भर्ती करायाा था। लेकिन गंभीर हालत में चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। पीड़ित शाहबुद्दीन ने बताया कि उसका भतीजा जब थाने में तहरीर देकर पहुंचा तो एसओ ने थाने में तैनात एक दारोगा से मिलने की बात कही। जहां भतीजे से मुकदमा दर्ज कराने से पहले मांग की गई और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि 50 हजार रुपये लेने के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज कर ​लिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी पक्ष के कहे में आकर दारोगा ने परेशान कर दिया। जो झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई करने की बात करते आ रहे हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान ने दारोगा से परेशान होकर सोमवार को एसपी से वार्ता की और आपबीती सुनाते हुए शिकायती पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title