सिख द्वारा ईसाई धर्म कबूलने से मना करने पर की उसके साथ मारपीट, उखाड़ी पगड़ी और बाल


भास्कर समाचार सेवा
बढ़ापुर । गांव चंपतपुर चकला में सिख समाज के व्यक्ति द्वारा ईसाई धर्म कबूलने से मना करने पर कुछ लोगों ने मारपीट कर पगड़ी उखाड़कर बाल उखाड़ डाले और जान से मारने की धमकी दी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कार्यवाई की मांग की।
गांव चंपतपुर चकला निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह ने थाने में दर्ज कराए केस में आरोप लगाया कि कुछ लोग पहले से ही उसके परिवार से रंजिश रखते है। लगभग दो सप्ताह पूर्व शाम के समय उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह गांव भोगपुर से वापस गांव लौट रहा था। बीच रास्ते में घात लगाए खड़े बलबीर सिंह उर्फ बंगाली निवासी मदपुरी, मंगल सिंह, छिंदर सिंह, अमरीक उर्फ विक्की निवासी चंपतपुर चकला ने उसको अकेला पाकर जानलेवा हमला बोल दिया। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे। विरोध करने पर उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए पगड़ी उतारकर बालों को उखाड़ डाला और जबरदस्ती सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने को बोला। धर्म नही छोड़ने पर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उधर सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंशुल आर्य कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों सिख समाज के लोगों को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अनुज तोमर ने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के सहसंयोजक सौरभ काकरान, सुमित मंडियाना, जोगेंद्र सिंह, शेखर पाल, नितिन प्रजापति, कुलदीप सिंह, तीरथ सिंह, मोहन सिंह, सकवंत सिंह, मंगल सिंह, मंजीत सिंह मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें