सीतापुर : चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट, चोरी, नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व आपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार के नेतृत्व में 25 सितंबर को थाना कोतवाली नगर व रामकोट की संयुक्त पुलिस टीमो द्वारा चोरी की घटना में प्रकाश में आये पंचम लोध पुत्र स्व. ठाकुर लोध नि.ईटारोर थाना खैराबाद सीतापुर तथा विमलेश भार्गव उर्फ पग्गू पुत्र मथुरा प्रसाद नि. भगवानपुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर को बिजौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण पंचम व विमलेश उपरोक्त से चोरी की गई एक अदद रिवाल्वर .32 बोर व 26,000 रुपये नगदी बरामद हुए है।

इनके द्वारा 06 जुलाई की रात्रि मोहल्ला पूर्णागिरिनगर से एक घर का ताला तोड़कर बरामद रिवाल्वर व नगदी चोरी की थी, ये अभियुक्तगण रात में उन घरों को निशाना बनाते हैं जिनमें ताला लगा होता है। संदर्भित घटना के संबंध में मु.अ.स. 377ध्23 उपरोक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत हैं।

वहीं इसी टीम द्वारा लूट की घटना में प्रकाश में आये कुल मुकेश अवस्थी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद अवस्थी निवासी बेगमबाग थाना को0 सदर जनपद खीरी तथा विकास राठौर पुत्र लल्ला राठौर निवासी शान्तीनगर थाना को0 सदर जनपद खीरी को कनवाखेड़ा मोड़ की तरफ बने अर्द्धनिर्मित फ्लाईओवर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण मुकेश अवस्थी व विकास राठौर उपरोक्त के पास से संबंधित लूटा गया एक अदद वीवो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद कीपैड मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद हुए है।

अभियुक्तो मुकेश व विकास उपरोक्त द्वारा 24 जुलाई को लालबाग चौराहे के पास गजानंद कॉम्प्लेक्स के सामने से पैदल जा रही एक लड़की से छीन लिया था, अभियुक्तगण यह शातिर प्रवृत्ति के अपराधी है जो फोन पर बात करते हुए राह चलते लोगों के फोन छीन लेते हैं तथा उस फोन को सस्ते दामों में जनता के कम पढ़े लिखे लोगो को बेंच देते हैं। बरामद अन्य कीपैड मोबाइल घटना कारित करने में प्रयोग करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें