सीतापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना केे तहत मंगलवार को ब्लाक रेउसा, रामपुर मथुरा, खैराबाद तथा परसेन्डी समेत दो नगर निकाय सीतापुर तथा खैराबाद में 201 शादियां हुई। जिसमें एससी 132, ओबीसी 52, सामान्य 01 तथा मुस्लिम वर्ग के 16 जोड़ों ने शादियां रचाई। रेउसा संवाददता विपिन सिंह के मुताबिक मंगलवार को रेउसा के पशु बाजार के बगल में स्थित खेल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी मौजूद रहे। विकास खंड रेउसा एवं रामपुर मथुरा के 103 जोड़ों का संबंधित धर्म की रीतिरिवाजों के तहत वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित था। इनमें 94 वर वधू हिंदू जोड़े एवं 9 मुस्लिम जोड़े का संबंधित रीतिरिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ब्लाक रेउसा, रामपुर मथुरा, खैराबाद तथा परसेन्डी समेत दो नगर निकायों में हुई सामूहिक शादी
विधायक ज्ञान तिवारी व आयोजक मंडल द्वारा सभी नवदम्पत्तियों को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उपहार देकर उनके मंगल जीवन एवं सुख समृद्धि की कामना की गई। प्रभारी एडीओ पंचायत विनोद कुमार यादव ने बताया कि उपहार के अतिरिक्त पैंतीस हजार रुपये की धनराशि कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर बाद तक चलता रहा। पंडाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम द्वारा स्टाल लगाया गया जिसमें फार्मासिस्ट प्रदीप विश्वकर्मा, राहुल द्वारा मरीजों को दवाएं वितरित की गई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार यादव, अवर अभियंता रूबी वर्मा, वरिष्ठ सहायक शशिकांत बाजपेई, क्षेत्रीय विधायक के भ्राता रामेन्द्र तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चैहान, प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव मिश्र सहित अन्य ब्लॉक कर्मचारी, ग्राम प्रधान, नवदम्पत्तियों के परिजन व रिश्तेदार महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।