
महमूदाबाद, सीतापुर। कस्बे में बीती रात चोरों ने पैंतेपुर रोड पर स्थित दुकान में धावा बोलकर 15 किग्रा मेंथा ऑयल समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली। पीडि़त दुकान मालिक को घटना की जानकारी सुबह हुई। पीडि़त ने कस्बे के दो संदिग्ध युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। महमूदाबाद कोतवाली व नगर क्षेत्र के गुलरामऊ की पैंतेपुर मार्ग पर रमुवापुर वार्ड में दुकान विनोद कुमार गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता व्यापारी की मेंथा आयल की दुकान है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने यहां से करीब 15 किलो मेंथा ऑयल और पांच से सात हजार की नगदी व लेखाजोखा डायरी चोरी कर ले गए। पीडि़त व्यापारी को घटना की जानकारी सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। पीडि़त ने कस्बे के ही दो युवकों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। घटना के बाद से काफी परेशान है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।