सीतापुर : पेड़ काट रहे एक मजदूर की गई जान

संदना-सीतापुर। पेड़ काट रहे मजदूर के ऊपर पेड़ पलटने से मजदूर की जान चली गयी। जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामला संदना थाना क्षेत्र के गांव रामपुर का है जहां पेड़ काटने गए थाना मछरेहटा के दुघरा निवासी मजदूर राकेश 45 पुत्र सोहन लाल के ऊपर ही पेड़ पलट जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।

लकडकट्टे खुले आम दे रहा चुनौती, वीडियो में खुले आम हुआ ऑडियो हुआ कैद

घटना शाम छः बजे की है, लेकिन संदना पुलिस 8.30 के बाद पहुंची। मृतक के परिजनों में बताया कि लकड़ी ठेकेदार थाना संदना के बैसनपुरवा निवासी राजकुमार के साथ सुबह लकड़ी काटने के लिए आये थे। मामले की जानकारी के बाद से पत्नी लक्ष्मी व 13 वर्षीय शैलेन्द्र और 8 वर्षीय ऋषि समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मौके पर पहुचने पर ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पड़ी लकड़ी के परमिट में चार पेड़ो का परमिट मिला जबकि सात से आठ पेड़ो का कटान हो चुका था। आये दिन विभागीय लापरवाही के चलते क्षेत्र में लकडकट्टो अवैध कटान करते रहते है अब इसमे विभागीय लापरवाही कहे य मिलीभगत। मृतक राकेश के पिता सोहन लाल ने बताया की घर मे तीस तारीख की बिटिया की बरीक्षा है। मृतक राकेश अपनी बहन के लिए थोड़े-थोड़े पैसे जुटा रहा था लेकिन घर मे आ रही खुशियां मातम में बदल गयी।

बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 4 पेड़ों का परमिट दिया गया था जो कि दिन में ही कटान हो चुका था रात के अंधेरे में जो पेड़ों का कटान हो रहा था उनका परमिट नहीं था। मामले में सन्दना थाना पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में है उचित कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें