सीतापुर : मुठभेड़ के दौरान फरार शातिर अपराधी पिसावां में हुआ गिरफ्तार

सीतापुर। राम कोट पुलिस की मुठभेड़ से भागा शातिर चोर  पिसावां की  पुलिस टीम  के हत्थे चढा  शातिर के पास से चोरी के 2500 रूपया नगद व एक असलहा तथा एक कारतूस बरामद हुआ , थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस टीम मे दारोगा शिव बहादुर सिंह , दारोगा उवैश अली , सिपाही जोनी ,अभिजीत कुमार ,कोमल सिंह, तथा सतेंद्र ने सोमवार की सुबह कुतुब नगर क्षेत्र मे चेंकिग अभियान के दौरान एक आरोपित को संदेह होने पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत मे लेकर तलाशी ली।

जिस पर आरोपी के पास से एक अवैध असलहा व एक  कारतूस तथा 2500 रूपया नगद बरामद हुआ , पुलिस ने आरोपित से कडाई से पूंछतांछ किया तो आरोपित ने चोरी करना स्वीकार किया , थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी की पहचान हरगांव थाना क्षेत्र के मुद्रान पुरवा गांव का निवासी सुरेंद्र ऊर्फ कुन्ना पुत्र मोती के रूप मे हुई है।

पूछताछ मे आरोपी ने बताया वह बीते दिनों वह राम कोट पुलिस मुठभेड मे अपने गांव का निवासी साथी सिया राम ऊर्फ मन्टर के साथ था मुठभेड़ होने पर मौके से भाग निकला था थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया  आरोपित ने स्वीकार किया है , कि बीते  दिनों अमान उल्ला पुर गांव के एक घर मे पीछे से नकब लगा कर लाखों रुपया की चोरी किये थे ,जिसके बचे हुये 2500 रूपया है , तथा शेष रूपया दोनों आपस मे बांट लिये थे, थाना प्रभारी ने बताया आरोपी पर एक मुकदमा रामकोट तथा दो मुकदमा पिसावां थाने मे दर्ज है , आरोपी को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें