सीतापुर : प्रतिभा संगम में छात्र छात्राओं को एबीवीपी ने किया सम्मानित

हरगांव(सीतापुर) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभा संगम पुरस्कार वितरण समारोह चीमा पैलस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती तथा विवेकानंद के चित्र पर मुख्य अतिथि आलोक मिश्र व विशिष्ट अतिथि सचिन मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने बताया विद्यार्थी परिषद देश व समाज के लिए सदैव तत्पर रहती है छात्रों की समस्याओं के लिए तथा उनके अंदर प्रतिभाओं को उचित स्थान देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करती आ रही है । विशिष्ट अतिथि सचिन मिश्रा ने बताया  विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व करने की क्षमता को प्रदान करती है। कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न प्रकार की 10 प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व  तृतीय स्थान पाने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए। समारोह में मौजूद निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता मनु शर्मा, ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा,अंशू वर्मा,विभाग सगंठन मंत्री अजय प्रताप, पुष्पेंद्र बाजपेई, ज्योती सिंह, आकाश अवस्थी, शिवा, गोपाल, अंकुल, विजय शंकर, अनमोल, राहुल जायसवाल, समिया, शोभित ,ममता, सौरभ, सचित,शिवम, पवनदीप कौर, शालू,सोनी, रोशनी, सुवीर, नमन व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता छात्र छात्राएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें