सीतापुर : देश भर से मिटटी लाकर बनाया जाएगा अमृत वन-जिला अध्यक्ष

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा रहे। इस बैठक के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष सहित बैठक में मौजूद बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुते कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देशय मात्र है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी की महत्वा बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल सत्ता में रहने के लिए कार्य नही करती है। वह निरंतर देश को ऊंचाईयों पर ले जाने और देश की सुरक्षा को लेकर कार्य करती है।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 8 सितंबर से 13 सितंबर तक गांव-गांव चलेगा। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव भ्रमण कर वीरों की इस धरती की मिट्टी की महत्ता जनता के बीच ले जाने का काम करना है। बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश के कोने-कोने से माटी एकत्रित कर दिल्ली में उनका मिश्रण कर अमृत वन बनाने की योजना तैयार की गयी है।

इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, विधायक निर्मल वर्मा, शशांक त्रिवेदी, रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रध्दा सागर, पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राम नरेश मिश्रा, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जितेंद्र मेहरोत्रा, राजेश शुक्ला, सुधारकर शुक्ला, इंदू सिंह चैहान, जया सिंह, रोहित सिंह, सुनील मिश्राम, रमेश भार्गव दीपू, नीरज वर्मा झल्लर एवं जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नपा अध्यक्ष सहित मंडल प्रभारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें