सीतापुर : आंगनबाड़ी पर राशन न देने का आरोप

संदना-सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लाक हो चाहे मछरेहटा हर जगह आंगनबाड़ी कर्मचारियों के द्वारा राशन का वितरण बहुत ही कम होता है आये दिन शिकायते आती रहती है कहिं दो तीन महीने बाद ही किसी को राशन दिया जाता है। वही ताजा मामला मछरेहटा ब्लाक का है जहां पर रजनीश पुत्र हरिनाम निवासी गुजरेहटा चार महीने से उसको राशन ही नही दिया। वहां तौनत आंगनबाड़ी ममता पत्नी संजय नेवादा की रहने वाली है जब वह राशन मांगने जाता है तब उसको यही बोल दिया जाता है कि अभी राशन आया नही है तो कहां से हम दे।

बाकी आँगनबाड़ी ममता तो बिल्कुल आती ही नही है उनके पति संजय आते है कभी-कभी राशन वितरण करने के लिए है जो कि वह नेवादा विद्यालय ने शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। ममता काम पे कभी नही आती है। रजनीश ने बताया कि जब धीरे धीरे चार महीने हों गये तो हमने बोला ही तुम पहले ही बेंच लेते हो तो क्या दोंगे तो उन्होंने कहा कि हा हम बेंच लेते है जो तुमको करना है करो अब तुमको कभी नही देंगें। यही हाल लगभग सभी ग्राम पंचायतों का है चाहे मछरेहटा हो चाहे गोंदलामऊ लेकिन कभी भी किसी बड़े अधिकारी ने उसकी जांच नहीं कि है। इस बारे में जब डीपीओ राज कपूर से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें