सीतापुर : बीच सड़क पर खड़े आवारा सांड से टकराया बाइक सवार, एक की मौत

सीतापुर । संदना में बीच सड़क पर खड़े आवारा सांड के झुंड से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकल की टक्कर हो गयी।घटना में मोटरसाइकल साइकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर रूप से घायल युवक को मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था कि युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। सन्दना थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौराहे पर खड़े आवारा सांडो के झुंड से मिश्रिख़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकल की रात आठ पचास पर टक्कर हो गयी।

घटना में मोटरसाइकल चालक रामपुर निवासी शंकर सिंह 50 पुत्र विश्वनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी एक सौ आठ एम्बुलेन्स सहित सन्दना थाना पुलिस को दी गयी।जब तक पुलिस मौके पर पहुचती तब तक राहगीरो द्वारा घायल को एम्बुलेन्स से मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया घायल जब तक मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र पहुचता उससे पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया।परिजन बताते है कि निजी कार्य से शंकर सिंह मिश्रिख़ गये थे मिश्रिख़ से वापस रामपुर अपने घर को आ रहे थे कि रामगढ़ चौराहे पर हादसा हो गया।

मामले में थाना प्रभारी सन्दना ओ पी तिवारी ने बताया कि घायल को एम्बुलेंस से मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया था।लेकिन युवक की रास्ते मे ही मौत हो गयी। मामले में मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर कमलेश ने बताया कि युवक की रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें