सीतापुर : तीन दिन बाद मिला नहर में डूबे हुए बच्चे का शव

सीतापुर । बिसवां नगर (सीतापुर)। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला दायरा निवासी रहमत का नाबालिग पुत्र राजा अपने दोस्तों के साथ गुरुवार शाम करीब चार बजे शारदा सहायक नहर में नहाने की वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। जिसकी सूचना पाकर बिसवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नहर में बच्चे की तलाश शुरू की थी। लेकिन बच्चे का पता नहीं चल रहा था। जिस कारण प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम व कोतवाली पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया।

शव ढूंढते एसडीआरएफ की टीम

टीम द्वारा तीन दिनों तक लगातार शारदा सहायक नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डूबे बच्चे के लापता शव को कंचनपुर गांव के सामने से बरामद किया गया। बच्चे का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज एसडीआरएफ की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे के शव को शारदा सहायक नहर में कंचनपुर गांव के पास से बरामद कर लिया गया है तथा शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी