सीतापुर : छत पर सो रहे युवक की चाकुओं से गोदकर निमर्म हत्या

लहरपुर-सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला कटरा नई आबादी में बीती रात एक घर में सीढ़ी लगा कर घुसे अज्ञात हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर एक 33 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर उसी सीढ़ी से उतर कर फरार हो गया। घटना का समाचार फैलते मौके पर मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान घुले सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक की ओर से घटना के जल्द खुलासा किया जाने की बात कही गई है।

लहरपुर कस्बा के कटरा मोहल्ला में घटित हुई घटना

लहरपुर कोतवाली इलाके के कस्बा चैकी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा नई आबादी में बीती रात अज्ञात हमलावर ने निर्मम हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी मचा दी। घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ले के निवासी कथावाचक धर्मदत्त बाजपेई के घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, उसी दौरान परिवारजनों के मुताबिक रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावर घर के सामने से सीढ़ी लगा कर छत पर पहुंच गया और दूसरी मंजिल पर सो रहे शोभित बाजपेई 33 वर्ष पुत्र धर्मदत की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से फरार हो गया। इसी बीच शोभित की पत्नी भी जग गई और शोर मचाया। शोर सुन कर घर के बाकी लोग व तमाम मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गया।

एसपी समेत भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल

आस-पास हमलावर की तलाश की गई लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं लग सका। आनन फानन में परिजन गंभीर रूप से जख्मी शोभित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच स्थानीय लोगो की ओर से सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी आलोकमणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान घुले आला अधिकारियों के मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द खुलासा किए जाने की बात कही।

हमलावर के साथ हुई मृतक की हाथापाई

आखिर शोभित की हत्या कि वजह क्या थी, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। परिजनों की ओर से उनके परिवार से किसी भी रंजिश से इंकार किया गया है। हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था या किसी और इरादे से घर में घुसा था, इसका खुलासा होना अभी बाकी है। घर में घुस कर हमलावर जघन्य हत्याकांड को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाता है और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगती। यहां तक कि मृतक के साथ सो रही उसकी पत्नी को भी कुछ नहीं पता चल सका जबकि हमलावर व मृतक के काफी गुत्थम गुत्था भी होने के भी संकेत मौके से मिल रहे हैं। बावजूद इसके किसी ने हमलावर की परछाई तक नहीं देखी। तमाम ऐसे सवाल है, जिनके जवाब मिलने जरूरी हैं।

सीने व पेट पर किए हैं चाकू से वार

लहरपुर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के अनुसार मृतक के शरीर पर सीने व पेट पर दो जगहों पर चाकू के घाव मिले हैं। कोई भी घाव एक इंच से ज्यादा नहीं है। तो फिर क्या शोभित की मौत की वजह कुछ और है। अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें