सीतापुर। बरसात आ रही है। इसलिए जिले भर की सभी गोशालाओं को पहले से ही दुरूस्त करा लिया जाए ताकि बारिश होने पर गोवंशों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जो गोशालाएं बाढ़ क्षेत्र में हैं और वहां पर पानी भरने का खतरा है ऐसी सभी गोशालाओं के गोवंशों को बरसात से पहले ही दूसरी गोशाला में शिफ्ट कर दिया जाए। यह निर्देश शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा विकास भवन केे सभागार में बीडीओज की बैठक में दिए।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली योजनाओं को लेकर सीडीओ निधि बंसल ने शनिवार को जिले भर के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोण का भी लक्ष्य आ गया है। सभी खंड विकास अधिकारी इस पर जुट जाए और जिस ब्लाक को जितना लक्ष्य दिया गया है वह सभी अपना-अपना लक्ष्य पूर्ण करें ताकि समय पर वृक्षारोपण हो सके। उन्होंने कहा कि गांवों में शिविर लगाकर पेंशन वाले लाभार्थियों की जांच व सर्वे कर लिया जाए।
जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी छूट ना पाए। जो भी आवास अपूर्ण है वह शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाए। समूहों का गठन शीघ्र किया जाए। जिले में 11 हजार नए समूहों का गठन होना है। इसलिए सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतांें में जाकर वहां की आशा बहू, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक से कार्य लें और समूहों का गठन कराए। इस मौके पर डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, पीडी आवास राम आसरे सिंह, डीसी मनरेगा जितेन्द्र मिश्रा, डीपीआरओ मनोज कुमार पटेल, डीपीओ मनोज राव समेत जिले भर के समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति में लाया जाए सुधार
इस बैठक के बाद में सीडीओ ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक एवं जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति में सुधार किया जाये। उन्होंने ब्लॉक टास्क फोर्स एवं डिस्टिक्ट टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करें एवं शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता तथा मिड-डे-मील की गुणवत्ता अवश्य देखें। निपुण लक्ष्य में सुधार के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जायें।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। नामांकन मे सुधार किये जाने के निर्देश देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार सर्वे कराते हुये शतप्रतिशत नामांकन कराया जाये एवं सर्वे की जांच भी करायी जाये। डी0बी0टी0 के अन्तर्गत डाटा अद्यतन करते हुये समय से डी0बी0टी0 की राशि प्रेषित कराये जाने के निर्देश भी दिये। विद्यालयों में शिक्षण कार्यों को अधिक रोचक बनाये जाने के निर्देश देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रातःकाल प्रार्थना सभा का रोचक तरीके से आयोजन कराया जाये तथा बच्चों के लिये ज्ञानवर्धक गतिविधियां भी संचालित की जायें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. राम आसरे सिंह, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।