सीतापुर : बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या

पूर्व में भी चूड़ी पीस तथा जहर देकर मारने का कर चुके थे दोनों प्रयास

सीतापुर। जमीन हथियाने के लालच में पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और राज को छिपाने के लिए शव को जमीन में दफन कर दिया। एसपी द्वारा गठित टीम ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा आज हुआ। पुलिस ने पुत्री तथसा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दस जून को घटित हुई थी घटना

थाना सिधौली क्षेत्र के ग्राम ग्राम अकोहरा के बाहर 10 जून को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बिंद्रा प्रसाद उम्र 68 वर्ष पुत्र मैकू निवासी ग्राम अकोहरा थाना सिधौली जनपद सीतापुर का शव जमीन के अंदर दफन मिला था। एसपी ने मौके पर पहुंच कर हत्या के खुलासे के निर्देश दे टीम का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित अत्री के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा घटना का सनसनीखेज खुलासा कर दो को गिरफ्तार किया। जिसमें मृतक की पुत्री गुडिया तथा उसका प्रेमी गोकुल पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम कौरोना थाना संदना सीतापुर शामिल था। इन्हें ग्राम टेडवा बरखुरदारपुर लखनऊ कुर्सी रोड कुकरैल नाला के पास थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद बांस का डंडा बरामद कर लिया गया है।

जमीन के लालच में की थी प्रेमी संग मिलकर हत्या

एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्री गुडि़या का विवाह थाना महमूदाबाद अंतर्गत ग्राम सरैया बल्देवसिंह में हुआ है जिसके दो बच्चे भी है एवम् पति करीब 07 वर्षो से सउदी अरब में है जो वापस नही आया है। गुडिया उपरोक्त का प्रेम सम्बन्ध अपने चचेरी बुआ के लड़के गोकुल(फुफेरे भाई) उपरोक्त के साथ शादी से पूर्व से है एवम् दोनो मृतक बिंद्रा उपरोक्त की संपत्ति चार बीघा जमीन जिसमें दो बीघा जमीन में बाग है, को बेच कर लखनऊ में मकान खरीद कर साथ रहना चाहते थे।

जिस पर मृतक पिता बिंद्रा के द्वारा आपत्ति प्रकट की जा रही थी, मृतक अपने जिंदा रहते अपने ही गांव में रहकर जीवनयापन करना चाहता था। पिता के न मानने पर दोनो अभियुक्तो द्वारा पूर्व में मृतक के खाने में चूड़ी पीस कर खिलाने एवम् जहर का इंजेक्शन देने जैसे असफल प्रयास भी किये गये थे। घटना की रात्रि योजनानुसार अभियुक्त गोकुल, गुडि़या के कमरे में रुका था जिस पर पिता बिंद्रा द्वारा मध्यम आवाजे सुनायी देने पर आपत्ति किये जाने पर गोकुल द्वारा वहां रखे बांस के डंडे से बिंद्रा के सर पर प्रहार कर दिया गया। जिससे बिंद्रा के गिरने पर पुनः उसकी पसलियो पर डंडे से प्रहार किया गया था।

थाना सिधौली क्षेत्र में 10 जून को जमीन में दफन मिली थी किसान की लाश

जिससे बिंद्रा की हडडी टूट गयी एवम् उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को छुपाने के उद्देश्य से गुडिया व गोकुल द्वारा ग्राम अकोहरा के बाहर खेत के पास नाले में शव को डाल दिया व मिट्टी से ढक दिया गया था। तत्पश्चात गुडिया द्वारा 8/9 जून 2023 को बिंद्रा प्रसाद उम्र 68 वर्ष पुत्र मैकू धोबी निवासी ग्राम अकोहरा थाना सिधौली जनपद सीतापुर के अपने घर से रात में आम की बाग देखने जाने के उपरांत वापस न आने के संबंध में 10 जून 23 को दी गयी तहरीर पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी थी ।

एसपी द्वारा गठित टीम ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा

जिनका शव उसी दिन 10 जून 23 को ग्राम अकोहरा के बाहर बिंद्रा उपरोक्त शव मिलने के संबंध में थाना सिधौली पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गठित टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्योध्तथ्यों के आधार पर मृतक बिंद्रा की पुत्री गुडि़या व फुफेरे भाई गोकुल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशा देही पर आलाकत्ल बरामद किया गया । संलिप्त दोनों अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सफल व शीघ्र अनावरण पर पुलिस टीम को 10,000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें