
सीतापुर। जिले में डेंगू ने अपने पांव पसार दिए हैं। सबसे अधिक जिले का गांजर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। जहां बरसात के बाद पैदा हुए कीचड़ और गंदगी से डेंगू ने अपना रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है। वहां के मरीज स्थानीय स्तर पर तो इलाज करा ही रहे हैं साथ ही वह लोग लखनऊ की भी तरफ भागने लगे हैं जिससे राजधानी के अस्पताल भी लगभग फुल हैं।
वही एहतियातन के तौर पर आज जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला अस्पताल में स्थित डेंगू कक्ष का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद वह जिला अस्पताल के अन्य वार्डों की तरफ गए जहां उन्होंने कई मरीजों को देखा और वहां मौजूद सीएमएस तथा सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा की बाढ़ क्षेत्र के महमूदाबाद रामपुर मथुरा रेउसा तंबौर आदि क्षेत्रों में स्थित उनके स्वास्थ्य विभाग की सीएससी तथा पीएसी पर विशेष ध्यान दिया जाए वहां कांबिंग कराई जाए सर्वे कराया जाएगा मुख में दवाओं का छिड़काव कराया जाए और मरीजों की जानकारियां ली जाए। सीएससी में दवाएं उपस्थित है या नहीं है इसकी भी उन्होंने एक रिपोर्ट सीएमओ से मांगी है।
डीएम ने डेंगू मरीजों को किया जागरूक
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में पहुंचकर भर्ती डेंगू मरीजों से बात की एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं मरीजों केे तीमारदारों से कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, अपने घरों में गंदगी न होने पाये, गंदे पानी का एकत्र न होने दें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें। अपने आस पड़ोसियों को जागरूक करें कि पूरी बाजू वाले कपड़ों को निरन्तर पहनें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश कुमार सिंह से जानकारी ली कि डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव हेतु क्या-क्या प्रयास किये जा रहे हैं।
बच्चों को डेंगू से कैसे बचायेंगे आदि की जानकारी लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव हेतु अधिक से अधिक जागरूकता का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को कस्बा एवं गांवों में सक्रिय रखा जाये। डेंगू के लक्षण के बारे में भी लोगों को बताया जाये, यदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी गांव में किसी को भी डेंगू के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनकी जांच कर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में उपचार किया जाये।
डेंगू नियंत्रक पोषक आहार की जागरूकता सभी को दी जाये। इसके बाद में जिलाधिकारी कोविड आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।