सीतापुर : डीएम ने किया ईवीएम प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

सीतापुर। जहां एक तरफ चुनाव आयोग के निर्देश पर अनभिज्ञ लोगों के प्रशिक्षण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में एक कैंप लगाकर ईवीएम मशीन रखी गई। जिसका शुभारंभ डीएम अनुज सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। वहीं दूसरी तरफ उसी दौरान भारतीय संविधान सुरक्षा संघ के द्वारा ईवीएम मशीन से वोटिंग कराए जाने के विरोध को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

डीएम अनुज सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि जिस किसी को भी ईवीएम से वोट डालने की जानकारी ना हो या फिर वह मत कैसे डाले अथवा डाला गया मत पड़ा या नहीं इसकी जानकारी करना चाहे आदि तमाम तरह की बातों को लेकर वह यहां पर आकर ईवीएम से प्रशिक्षण ले सकता है। इसके लिए यहां पर एक अधिकारी तथा कर्मचारी को रखा गया है जो उन्हें पूरी तरह से समझाएगा। डीएम ने उद्घाटन कर खुद ही मशीन को चलाकर चेक किया।

इस मौके पर एडीएम नितेश कुमार सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह मौजूद रहीं। वहीं इसी इौरान भारतीय संविधान सुरक्षा संघ के द्वारा ईवीएम मशीन से वोटिंग कराए जाने के विरोध को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। जिसमें विभिन्न मांगे थी। उसमें यह भी कहा गया कि वोट बैलेट पेपर से कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें