सीतापुर : न्यायालय में बेहोश होकर गिरे अधेड़ को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सीतापुर। सीतापुर शहर न्यायालय में पेशी पर आया अधेड़ बुधवार को अपने अधिवक्ता के चैंबर के पास बेहोश होकर गिर गया। जिसे तत्काल उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया जहंा पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के तहत थाना मिश्रिख क्षेत्र का रहने वाला विजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी कोल्हुआ बरेठी पर कई मुकदमें दर्ज है। वह ऐसे ही एक मामले में आज पेशी पर न्यायालय में आया था। जहां वह अपने अधिवक्ता के चैंबर के पास अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिस पर उनके अधिवक्ता द्वारा तत्काल एंबुलेंस को फोन किया गया।

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस बेहोश विजय कुमार को लेकर जिला अस्पताल गई जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बारे में अधिकारिक जानकारी करने के लिए जब शहर कोतवाल अनूप शुक्ला से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक अपनी पेशी पर आया था। जहां वह बेहोश हुआ जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में जानकारी पाकर सीतापुर आए मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय कुमार पहले से ही हार्ट के पेशेंट थे और उनका इलाज शहर के डा. धवन के यहां चल रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू