सीतापुर : बिना वर्कआर्डर जारी किए बना डाला नाला

सीतापुर। नगर पालिका सीतापुर के मोहल्ला सदर बाजार में बनाए जा रहे मानकविहीन नाला निर्माण की जांच कराए जाने को लेकर डीएम से शिकायत की गई है। शहर के वार्ड सदर बाजार के सभासद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सोनकर द्वारा डीएम से की गई शिकायत में कहा गया है कि मोहल्ला सदर बाजार, निकट पुत्तीलाल बाग से सीमा गुप्ता के मकान तक आर०सी०सी० नाला का निर्माण नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा 16वें वित्त आयोग से कराया जा रहा है जोकि गुणवक्ता विहीन है। इसकी शिकायत जब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से की तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्य का वर्कआर्डर हमारे वहाँ से अभी तक जारी नहीं किया गया है।

मानकविहीन नाला निर्माण की डीएम से की शिकायत

वह नाला किसी अन्य संस्थान या व्यक्ति द्वारा जनहित में बनाया जा रहा होगा। परन्तु उपरोक्त नाला निर्माण के विषय में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त नाला नगर पालिका परिषद, सीतापुर द्वारा ही 15वें वित्त आयोग से मे० कुमार टेडर्स द्वारा ही बनवाया जा रहा है। जिसकी कुल लागत 38 लाख 80 हजार रूपये है। मौके पर 90 प्रतिशत नाले का कार्य पूर्ण हो चुका है, जोकि गुणवक्ता विहीन है। परन्तु उपरोक्त फर्म का वर्कआर्डर आज 21 जनवरी 2022 तक जारी नहीं किया गया है।

पत्र में डीएम से अपील की गई है कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध एवं मे० कुमार टेडर्स के विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही करते हुये आजतक के हुये उपरोक्त कुल कार्य को जनहित में श्रमदान घोषित किया जाए। इस मामले में जब ईओ वैभव त्रिपाठी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें