सीतापुर : किसान सम्मान समारोह तथा मिलेट्स विकास रेसिपी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सीतापुर। 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद राजेश वर्मा व नगर विकास राज्यमन्त्री राकेश राठौर गुरू के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करने के उपरान्त द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर मंजीत कुमार द्वारा किया गया।

पूर्व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी वीरेन्द्र सिंह द्वारा चौधरी चरण सिंह के जीवन पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, परियोजना निदेशक, कृशि वैज्ञानिक के0वी0के0 कटिया व अम्बरपुर व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी सौरव श्रीवास्तव, सीतापुर द्वारा उद्यान विभाग से संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में कृषक बन्धुओं को अवगत कराया गया। जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर द्वारा प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी। आयुक्त सहकारी समितियाँ नवीनचन्द्र शुक्ल ने बताया ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी समितियों हेतु 10 लाख रू0 की ऋण सीमा की स्वीकृति मिली है, जिससे समितियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक के0वी0के0 कटिया ने बताया कि जनपद सीतापुर को मूंगफली में जी0आई0 टैग मिल रहा है व मूंगफली की प्रजाति टी0जी0-37 की विषेशता के बारे में कृषकों को जानकारी दी। सांसद व नगर विकास राज्यमन्त्री द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये हुए कृषकों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीतापुर श्रीमती माला बाजपेयी द्वारा कृषकों को रेडियम प्लेट वितरित की गयी।

कार्यक्रम में मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। प्रतिभागियों द्वारा मिलेट्स के विभिन्न पकवान तैयार कर निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध मुन्ना जादूगर द्वारा अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कृषि विभाग की योजनाआंे का मनोरंजक तरीके से प्रसारित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें