सीतापुर : किसान तालाब बना उठाएं दोहरा लाभ

सीतापुर। भू संरक्षण अधिकारी सीतापुर रजित राम ने बताया कि जनपद सीतापुर को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई खेत तालाब योजना अंतर्गत लघु एवं मध्यम कुल 52 खेत तालाब के लक्ष्य वर्ष 2023-24 हेतु प्राप्त हुए हैं। मध्यम तालाब के अंतर्गत कृषक अपनी भूमि पर 35 मीटर लंबाई तथा 30 मीटर चैड़ाई रखें एवं 3 मीटर गहराई का तालाब की खुदाई करने पर लागत ₹2,28,400 का 50 प्रतिशत ₹1,14,200 का अनुदान डीबीटी के माध्यम से कृषक को दिया जाएगा।

तालाब में मत्स्य पालन तथा सिंघाड़ा उत्पादन भी करें किसान

वहीं लघु तालाब जिसका आकार 22 मीटर लंबा, 20 मीटर चैड़ा तथा 3 मीटर गहरा है की खुदाई करने पर लागत 1,05,000 का 50 प्रतिशत 52,500 डीवीटी के माध्यम से तीन किस्तों में किसान को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान योजना की वेबसाइट पर खेत तालाब बुक करें या उस पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग होने के पश्चात कृषि विभाग लखनऊ द्वारा कृषकों की बुकिंग को कंफर्म करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज दिया जाएगा। इसके पश्चात कृषक अपना चालान जनरेट करके टोकन मनी मध्यम तालाब हेतु 2000 रूप्या तथा लघु तालाब के लिए 1000 रूप्या यूनियन बैंक में जमा करेगा। उसके पश्चात कृषि विभाग/भूमि संरक्षण विभाग सीतापुर द्वारा किसानों का सत्यापन करते हुए तालाब खोदने हेतु संस्तुति कर दी जाएगी।

तालाब बनाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान

तालाब खुदाई पूर्ण होने पर समस्त अनुदान किसान के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। भूमि संरक्षण अधिकारी सीतापुर रजत राम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023-24 की बुकिंग पोर्टल प्रारंभ हो गया है। वही बताते चलें कि वर्ष 2022-23 में जनपद सीतापुर में लगभग 40 किसानों का तालाब खुदाई पूर्ण करके लाभ प्राप्त कर लिया गया है। बहुत सारे किसान बने तालाबों में मत्स्य पालन तथा सिंघाड़ा आदि की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में और वृद्धि कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें