सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर क्रय किये गये धान की कस्टम हलिंग एवं सी0एम0आर0 सम्प्रदान कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के राइस मिलर के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मिलों की ऑनलाइन फीडिंग और दूरी लॉक किये जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करा ली जाये तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा विंग पोर्टल एवं सी0एम0आर0 प्राप्त किए जाने की तैयारी पूर्ण करा ली जाए।
राइस मिलर अग्रिम लॉट सम्प्रदान की तैयारी कर लें तथा क्रय सत्र दौरान खरीदे गए धान के सापेक्ष समय से सी0एम0आर0 सम्प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। किसानों को अपेक्षित जानकारियां उपलब्ध कराते हुये उनका पंजीकरण/सत्यापन भी कराया जाये। किसानों को क्रय केन्द्रों पर कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों से मृदु एवं संयमित भाषा में संवाद किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सभी क्रय केन्द्रों की जांच कराये जाने के निर्देश भी दिये।
22 चावल मिलों की ऑनलाइन फीडिंग हुई-रत्नेश
अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) सीतापुर द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बद्धीकरण के पश्चात सभी राइस मिलें एग्रीमेन्ट करते हुए केन्द्रवार बैक गारन्टी उपलब्ध कराएं अथवा केन्द्रवार अग्रिम चावल की अग्रिम लॉट भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर प्रेषित करें ताकि धान सम्प्रदान प्रारम्भ हो सके। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में 28 चावल मीलें संचालित है, जिनमें से 22 चावल मिलों की ऑनलाइन फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है। शेष 06 चावल मिलों की जियो टैगिंग कराकर 02 दिन के अन्दर ऑनलाइन फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण करा ली जायेगी। इस वर्ष शासनादेश में धान खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाते हुए नवाचार के रूप में धान के प्रेषण हेतु क्रय केन्द्रों और राइस मिलों के बीच आटोमैटिक अटैचमेंट का प्राविधन किया गया है।
गतवर्षों में यह सम्बद्धीकरण संस्थाओं के जिलाप्रबन्धक के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी के आदेश द्वारा किया जाता था। राइस मिल की क्षमता, कय केन्द्र से दूरी तथा गतवर्षों में उनके प्रदर्शन के आधार पर आटोमैटिक ऑनलाइन सम्बद्धीकरण होगा। धान क्रय केन्द्र से चावल मिलों की दूरी की ऑनलाइन फीडिंग की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण करा ली जायेगी। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नवीनचंद्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0, पी0सी0एफ0, यू0पी0एस0 एस एवं मण्डी सचिव सीतापुर व महमूदाबाद तथा जनपद के राइस मिलर उपस्थित रहे।
इनसेट – छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सीधे कृषकों से धान क्रय करने हेतु शासन द्वारा निर्गत धान क्रय नीति के शासनादेश के तहत जनपद सीतापुर में छोटे व मध्यम किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान किया जाना योजना का मुख्य उद्देश्य है। अतः ऐसे किसान जिनकी उपज 60 कुन्तल व उससे कम है तो ऐसे किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी, जिससे छोटे किसान डिस्ट्रेस सेल के शिकार न हों।