सीतापुर : बेखौफ चोरों ने एक घर पर फिर बोला धावा, 42 हजार रुपये की लूटपाट की

पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसलें बुलंद

सीतापुर। महोली में विगत एक माह से महोली इलाके में चोरों के गैंग सक्रिय हैं। बेखौफ चोरों ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। इसी क्रम में बुधवार की देररात राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए कारीपकर गांव के लवकुश मिश्रा पुत्र विजय मिश्रा के घर धावा बोल दिया और लाखों की नकदी, कीमती सामान व जेवरात खंगाल ले गए। उन्होंने बताया बुधवार की देररात घर के पीछे नकब लगाकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखी सेफ से 42 हजार रुपये नकद, एक सोने का हार, एक जोड़ी कुंडल, एक सोने की माला, मांग बेंदी, एक जोड़ी पायल समेत कीमती सामान चोर समेट ले गए।

लाखों की नकदी, कीमती सामान व जेवरात किया पार

ऐसा नही कि ये पहला अवसर है। पिछले एक माह से इलाके में चोरों के गैंग सक्रिय हैं। चोरों के आतंक से इलाके के लोग खौफ के साये में जी रहे हैं, वहीं महोली पुलिस हाथ पे हाथ रखे बैठी है। इस बीच बेखौफ चोरों ने एक दर्जन से अधिक घर उजाड़ दिए हैं। महोली पुलिस खुलासा करना तो दूर की बात है, एक भी वारदात का सुराग तक जुटाने ने नाकामयाब रही है। इस वारदात के संबंध में सीओ अमन सिंह ने बताया मीटिंग में है। फोन से सूचना मिली है। अभी पुष्टि नही हुई है।

पुलिस सुरक्षा पर उठ रही उंगलियां

पिछले एक माह से कस्बा, चंद्रा, कारीपकर गांव आदि चोरों के निशाने पर हैं। दिलचस्प बात यह है तीनों स्थान हाईवे से सटे हुए हैं। जहां महोली पुलिस हर वक्त गश्त किये जाने का दावा करती है। यहीं नही स्पॉट से कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट भी खड़ी रहती है। इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। पुलिस की कार्यशैली पर जहां उंगलियां उठना शुरू हो गयी हैं, वहीं ग्रामीणों के बीच दहशत बनी हुई है। चोरों के खौफ से लोग रात जाग कर बिताने को मजबूर हैं। महोली पुलिस एक माह में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का सुराग तक लगाने में नाकाम रही। जिससे चोरों के हौसलों को पंख लगे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें