सीतापुर : दो टॉप-10 सहित कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार, पांच अवैध शस्त्र बरामद

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर,संदना व कोतवाली नगर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान दो टॉप 10 सहित कुल 05 अभियुक्तों को 05 अवैध शस्त्र व 08 कारतूस सहित गिरफ्तार किया। थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप 10 अपराधी चाँद पुत्र सोहराब निवासी दरियापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया।
थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अपराधी सूरज पुत्र नीलकण्ठ निवासी इन्दौरा थाना पिसावां व आशीष पुत्र दुर्गेश कश्यप निवासी मधवापुर थाना पिसावां को दो अदद अवैध तमंचा व 03 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरानॉ 02 अभियुक्त.दुर्गेश पुत्र अहिवरन यादव तथा. अवनीश पुत्र राम रहीम यादव निवासीगण गुरसण्डा थाना पिसावां जनपद सीतापुर को क्रमशः दो अदद अवैध तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है।