सीतापुर : चार टॉप 10 व एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पांच अवैध शस्त्र बरामद

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना संदना, महोली ,अटरिया व पिसावां की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 04 टॉप 10 अपराधियों व एक हिस्ट्रीशीटर को 05 अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

थाना संदना द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील उर्फ सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम गढवै थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो थाना संदना का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है। जिसके पास से 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 319/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

थाना अटरिया द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार

थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संतोष रावत पुत्र चन्द्रिका रावत निवासी ग्राम मदारीपुर मजरा अहेवा थाना अटरिया जिला सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जो थाना अटरिया का टॉप 10 अपराधी भी है। जिसके पास से 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 167/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

थाना महोली द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः-
थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय पासी पुत्र दूबर नि0 घर का तारा थाना महोली सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो थाना महोली का टॉप 10 अपराधी भी है। जिसके पास से 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 306/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

थाना पिसावां द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित 02 टॉप 10 अपराधी गिरफ्तारः-
थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.अजय सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी मुस्तफाबाद थाना पिसावां सीतापुर 2.राहत अली पुत्र स्व0 रज्जाक खाँ निवासी माथन थाना पिसावां सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो थाना पिसावां के टॉप 10 अपराधी भी है। जिसके पास से 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर,01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर ,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है । बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 245/22 व 246/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें