सीतापुर : लुटेरे गैंग के 9 सदस्यों पर लगा गैंगेस्टर एक्ट, जल्द होगी कार्रवाही

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुरकलां पुलिस द्वारा हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास आदि जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त कुल 09 अंतर्जनपदीय अपराधियों प्रदीप उर्फ रन्नू पुत्र श्यामनाथ बारी नि0 43/13बसंत कुंज कालोनी, दुबग्गा मछली मण्डी के पीछे, हरदोई रोड़ काकोरी लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ) सदस्य, मो0 शरीफ उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल सत्तार उर्फ मो0 मुस्तान नि0 6/688 सं06 जानकीपुरम विस्तार जानकीपुरम् लखनऊ उत्तरी (कमिश्नरेट लखनऊ)।

दुर्गा सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रपाल सिंह नि0 रायपुर मजरा भुइया कला थाना मानपुर सीतापुर, श्याम सिंह पुत्र दुर्गा सिंह नि0 रायपुर मजरा भुइया कला थाना मानपुर सीतापुर, उदयभान उर्फ बब्लू पुत्र प्रेंमपाल सिंह नि0 सपहा भाहपुर मजार धर्मपुर पिडरिया थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर, गोपाल उर्फ ओमेनद्र उर्फ ओविन्द्र सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह नि0 सपहा भाहपुर मजार धर्मपुर पिडरिया थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर, रवि मिश्रा पुत्र धनपाल मिश्रा नि0 हडहा मलिकापुर थाना पाली हरदोई।

गैंग बनाकर लूट, चोरी, नकबजनी आदि जैसे अपराधो में संलिप्त 09 शातिर अंतर्जनपदीय अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की हुई कार्यवाही

संजय यादव पुत्र गजराज यादव नि0 06/495 सेक्टर 06 जानकीपुरम् विस्तार थाना जानकीपुरम् लखनऊ (कमिश्नरेट लखनऊ), मोहम्मद शबीब पुत्र हदीस नि0 झोपडपट्टी निकट सलीम तिराहा जानकीपुरम् विस्तार थाना जानकीपुरम् (कमिश्नरेट लखनऊ) के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जो अंतर्जनपदीय स्तर पर भी सक्रिय रहे है। इनके विरुद्ध हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास/आपराधिक षड्यंत्र आदि जैसे अपराधो के संबंध में विभिन्न जनपदो में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना रामपुरकलां पर में अपराध संख्या 135/23 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। जिनकी अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें