सीतापुर : ग्राम पंचायत अधिकारी को सरकार का विरोध करना पड़ा मंहगा, निलंबित

मलापुर.सीतापुर । विकास खंड कसमण्डा मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी टिप्पणी करने के मामले मे जाँच उपरांत निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि विधान सभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी के पक्ष मे प्रचार करने व सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी टिप्पणी करने के मामले मे भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा सिधौली के सक्रिय सदस्य व सभी मोर्चा प्रभारी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ वंदन ने मंडलयुक्त लखनऊ एजिलाधिकारी सीतापुर ए उप जिलाधिकारी सिधौली एखंड विकास अधिकारी कसमण्डा सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से जाँच की मांग की थी।

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मुकदमाकी थी अभद्र टिप्पणी

उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा एक टीम गठित कर जांच कराई गई जाँच मे साक्ष्य सही पाए जाने पर जाँच अधिकारीगणो ने टिप्पणी मामले मे ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव को दोषी करार दिया ।जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए थे जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी द्वारा सचिव संदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें