सीतापुर : पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

सीतापुर। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीतापुर की प्रथम एवं द्वितीय पाली में 21 दिसंबर को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री देवी, भूतपूर्व प्राचार्या केन्द्रीय विद्यालय संगठन रहीं। प्राचार्य सतीश कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत कर उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं ने सभी का स्वागत, स्वागतनृत्य के माध्यम से किया।

दोनों पालियों के विद्यार्थियों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत समूह नृत्य, समूह गीत एवं नाटक मंचन का भावनात्मक प्रदर्शन कर सभी को भावविभोर कर दिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने आशीर्वाद बोर्ड पर अपना आशीर्वचन अंकित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रथम पाली की प्राथमिक शिक्षिका सुश्री निधि तिलक तथा द्वितीय पाली के शिक्षक अर्पित कुमार द्वारा किया गया। विद्यार्थी समृद्धि, अविका, आरव एवं हाशिर ने कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा मंचित समूह नृत्य एवं भारतीय पारिवारिक परिदृश्य को दर्शाता हुआ नाटक रहा। कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना-नानी के लिए खेल का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस कड़ी में अतिथि संबोधन के बाद कार्यक्रम का अंत विद्यालय के उप-प्राचार्य सत्यम कुमार निगम एवं मुख्याध्यापिका सुश्री नेहा के धन्यवाद् ज्ञापन से हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें