सीतापुर : रेउसा तंबौर मार्ग पर बंभनावा गांव का हनुमान मंदिर बना कोर्ट

रेउसा-सीतापुर । बताते चलें कि क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया था पति ने अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक कह कर तलाक दे दिया। वहीं जब पीडि़त महिला तबस्सुम ने 20 मई को रेउसा थाने में तहरीर दी थी जिस पर रेउसा पुलिस ने पीडि़ता की बात को दबाने की कोशिश की उसके बाद में रेउसा थाने के दो कांस्टेबलों द्वारा कस्बे के बाहर स्थित मंदिर के पास दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने लगे।

वही रेउसा पुलिस की मौजूदगी में हनुमान मंदिर सिकडिहा बना कोर्ट जज बने पुलिसकर्मी खरौहा गाँव के मुशर्रफ पुत्र शरीफ अपनी दूसरी पत्नी तबस्सुम निवासी शिवपुरी को तलाक दे दिया रेउसा थाना के दो सिपाहियों द्वारा तलाक का सुलहनामा मुशर्रफ से पैसा लेकर तबस्सुम को दिया गया वही तबस्सुम छहः माह की एक लड़की है जिसका पालन पोषण मुशर्रफ करेगा।

तीन तलाक जैसे संगीन मामले जिसको लेकर योगी सरकार बहुत सख्ती से पेश आती है वही रेउसा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों को चुटकियों में रफा-दफा कर दिया जाता है हालांकि बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं है आए दिन बड़े मामले सड़क के किनारे फैसले कर निपटाए जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें