सीतापुर : रिफरेसर कार्यशाला के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी

सीतापुर। जनपद में जीत-2.0 के सहयोग से प्रिवेन्शन आफ टी0बी0 (टी0बी0 प्रिवेन्टिव थेरेपी) का शुभारम्भ जनवरी 2022 से किया जा चुका है इस संबंध में सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों को जानकारी देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक रिफरेसर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 मनोज देशमणि, सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संगठन डा0 पवन एवं जनपद के समस्त चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर डा0 मनोज देशमणि द्वारा सभी चिकित्सकों का स्वागत करते हुए अपने प्रजेन्टेशन के द्वारा अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को रखा गया है। जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से क्षय उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में सरकार द्वारा जीत-2.0 के सहयोग से टी0बी0 से पीड़ित व्यक्ति के परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए प्रिवेन्शन आफ टी0बी0 (टी0बी0 प्रिवेन्टिव थेरेपी) प्रदान किये जाने का कार्यक्रम 01 जनवरी, 2022 से प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मरीजों के परिवार को टी0बी0 रोग से बचाव के लिए 06 माह तक आइसोनिजाइड औषधि निःशुल्क प्रदान की जा रही है। डा0 हरपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से इस कार्य में सहयोग प्रदान करने का आहवान किया गया।

डा0 पवन, सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने प्रजेन्टेशन के माध्यम से टी0बी0 प्रिवेन्टिव थेरेपी की गाइडलाइन का विस्तार से वर्णन किया तथा समस्त चिकित्सकों से मरीजों एवं उनके परिवारजनों को इसके विषय में जानकारी देने व उन्हें इसके लाभ बताने की अपील की तथा टी0बी0 मरीजों को गोद लेने के लिए सभी से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्री आशीष कुमार दीक्षित जिला पी0पी0एम0 समन्वयक ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की प्रगति का विश्लेषण किया तथा श्री रजनीकान्त पान्डेय ने जीत की उपलब्धियाँ बतलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें